सोमवार का दिन भोलेनाथ की कृपा पाने कि लिए सबसे खास दिन होता है। महादेव की पूजा में शिवलिंग का बड़ा महत्व है। आइए जानते हैं घर में कौन सा शिवलिंग रखना शुभ होता है।
Image Source : File Image हिंदू धर्म में शविलिंग की पूजा करने से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। सोमवार के दिन शिवलिंग पर एक लोटा जल अर्पित करने मात्र से अनेक प्रकार के लाभ मिलते हैं।
Image Source : Freepik वैसे कुछ लोग घर में शिवलिंग रखते हैं और उसकी पूजा करते हैं। आप भी घर में शिवलिंग रखना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें आइए जानते हैं कौन से शिवलिंग को घर में रखने से शुभ फल प्राप्त होता हैं।
Image Source : Freepik शास्त्रों के अनुसार घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग रखना चाहिए और वह 4 इंच के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए।
Image Source : Freepik यदि आप घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहिते हैं तो पारद का शिवलिंग घर में रखना सबसे शुभ माना जाता है।
Image Source : India Tv शिवलिंग घर में स्थापित कर रहे हैं तो उसकी प्राण प्रतिष्ठा किसी योग्य कर्मकांडी पंडित से अवश्य कराएं।
Image Source : Freepik अगर आपने घर में शिवलिंग की स्थापना कराई है तो उसकी रोज पूजा करें और उस पर नियमित रूप से जल अर्पित करें। ऐसा करने से भोलेनाथ सदैव अपने भक्त की रक्षा करते हैं।
Image Source : India Tv पारद के अलावा आप स्फटिक और नर्मदा नदी के तट पर पाए जाने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग घर में स्थापित कर सकते हैं। जो साक्षात महादेव का रूप माना जाता है। मान्यता है कि नर्मदेश्वर शिवलिंग जिस घर में होता है वहां महादेव निवास करते हैं।
Image Source : India Tv Next : Love Horoscope 04 December 2023: ये राशियां आज अपने पार्टनर के साथ बिताएंगी रोमांटिक पल