महाशिवरात्रि की पर्व धीरे-धीरे नजदीक आ रही है, इस दिन देश के हर शिव मंदिर पर लोगों की भीड़ नजर आएगी।
Image Source : File Photoमाना जाता है कि इस दिन भगवान शिव निराकार से साकार रूप में प्रकट हुए थे यानी कि शिवलिंग रूप में दर्शन दिया था।
Image Source : File Photoसाथ ही सर्वप्रथम उस शिवलिंग रूप की पूजा स्वयं ब्रह्मा और विष्णु भगवान ने की थी।
Image Source : File Photoतब से शिवलिंग की पूजा का विधान है, इस दिन लोग भगवान शिव को जलाभिषेक के साथ तरह-तरह की चीजें भी अर्पित करते हैं।
Image Source : File Photoलेकिन कुछ ही लोगों की इस बात का ज्ञान होता है कि शिवलिंग पर कब क्या चढ़ाना चाहिए।
Image Source : File Photoऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है कि शिवलिंग पर चावल कब नहीं चढ़ाना चाहिए? तो आइए जानते हैं जवाब...
Image Source : File Photoजानकारी दे दें कि शिवलिंग पर चावल चढ़ाने के समय कुछ नियम और मान्यताएं हैं।
Image Source : File Photoनियम ये है कि किसी भी हाल में शिवलिंग पर चावल रात में नहीं चढ़ाना चाहिए यानि कि सूर्यास्त के बाद शिवलिंग पर चावल चढ़ाना अशुभ माना जाता है।
Image Source : File Photoसाथ ही चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के दौरान भी शिवलिंग पर चावल चढ़ाना अशुभ होता है।
Image Source : File Photoइसके अलावा, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चावल नहीं चढ़ाना चाहिए।
Image Source : File PhotoNext : सपने में सोना मिलता देखना शुभ माना जाता है या अशुभ? जानें