महाशिवरात्रि का पवित्र पर्व धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है, इस दिन देश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
Image Source : Meta AIमाना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती और शिव जी का विवाह हुआ था, इसी कारण इसे शिव-पार्वती मिलन के नाम से भी जाना जाता है।
Image Source : Social Mediaफाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को हर साल महाशिवरात्रि मनाई जाती है।
Image Source : File Photoऐसे में इस दिन भक्त कुछ विशेष पूजा अर्चना करते हैं, कोई शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक आदि करता है तो कोई रात्रि 4 पहर पूजा करता है।
Image Source : File Photoवहीं, उसी दिन बेल के पेड़ नीचे दीपक जलाने की भी परंपरा है। ऐसे में सवाल है कि किस समय बेल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए?
Image Source : Social Mediaआइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Social Mediaशास्त्रों के मुताबिक, शिवजी की पूजा रात्रि पहर में की जानी चाहिए।
Image Source : Social Mediaऐसे में शाम के समय में बेल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना शुभ माना गया है।
Image Source : Social Mediaमाना जाता है कि महाशिवरात्रि या हर सोमवार को बेल के पेड़ के नीचे शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच में ही दीप जलाना चाहिए।
Image Source : Social Mediaइससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त पर कृपा बरसाते हैं।
Image Source : Social MediaNext : गुरुवार के दिन धन प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए? जानें