छठ पूजा में भूल से भी क्या नहीं करना चाहिए?

छठ पूजा में भूल से भी क्या नहीं करना चाहिए?

Image Source : SOCIAL

छठ का व्रत सबसे कठिन माना जाता है। इस व्रत में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। तो अगर आप पहली बार छठ का व्रत करने जा रही हैं तो इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।

Image Source : SOCIAL

छठ पूजा में पवित्रता का बहुत ही ध्यान रखना होता है। ऐसे में घर, किचन समेत पूजा पाठ की सामग्री बनाने में भी पवित्रता का ध्यान रखें।

Image Source : social

छठ का प्रसाद ठेकुआ नए मिट्टी के चूल्हे पर ही बनाना चाहिए। लेकिन अगर ऐसा संभव नहीं है तो नए चूल्हे या स्टोव का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

छठ पूजा का प्रसाद नए और शुद्ध बर्तन में ही बनाना चाहिए। प्रसाद के लिए उन बर्तनों का इस्तेमाल न करें जिसमें तामसिक चीजें पकाई या खाई गई हो।

Image Source : social

छठ पूजा में स्टिल और शीशे के बर्तन की जगह पीतल का बर्तन का उपयोग सबसे उत्तम माना जाता है। छठ पूजा के लिए बांस से बने सूप और टोकरी का ही इस्तेमाल करें।

Image Source : social

छठ का व्रत करने वाली महिलाओं को जमीन पर ही सोना पड़ता है। तो अगर आपने छठ का व्रत रखा है तो इस बात का ध्यान रखें।

Image Source : social

छठ के दौरान प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा से दूर रहे। इन सब चीजों की वजह से छठ पूजा की पवित्रता भंग होती है। ऐसे में छठ के समय इन चीजों का सेवन भूलकर भी न करें।

Image Source : social

छठ व्रत का पारण उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता है। उगते सूर्य को अर्घ देने से पहले कुछ भी खाने की गलती न करें।

Image Source : social

Next : सपने में पैर की बिछिया खो जाना, इसका क्या मतलब होता है?