हिंदू धर्म कौवे को शनिदेव का वाहन बताया गया है। माना जाता है कि शनिदेव इसी की सवारी करते हैं।
Image Source : meta aiसाथ ही पितृपक्ष के दौरान कौवे को पितृ रूप में भी देखा जाता है। यही कारण है कौवे को पितृपक्ष में श्राद्ध का खाना खिलाते हैं।
Image Source : meta aiकुछ मामलों में कौवे का आना तो कुछ मामलों में अशुभ माना जाता है।
Image Source : Meta AIऐसे में सवाल कई सारे हैं जैसे घर के सामने कौवा बोलने से क्या होता है?
Image Source : Meta AIआइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Meta AIघर के सामने कौवा बोलने के बारे में कई मान्यताएं और कथाएं हैं।
Image Source : Meta AIकई लोगों का मानना है कि घर के सामने कौवा बोलना अशुभ संकेत माना जाता है, जो किसी बुरी घटना या दुर्भाग्य की ओर इशारा करता है।
Image Source : Meta AIसाथ ही कुछ का मानना है कि कौवा मृत्यु का प्रतीक है, इसलिए घर के सामने कौवा बोलना मृत्यु के करीब होने का संकेत माना जाता है।
Image Source : Meta AIसाथ ही घर के सामने कौवा बोलने का एक अर्थ शोक या दुःख की ओर संकेत करता है, जैसे कि किसी परिवार के सदस्य की बीमारी या दुर्भाग्य आने वाली हो।
Image Source : Meta AINext : मीन राशि में 27 फरवरी को बनेगा त्रिग्रही योग, मार्च में 4 राशियों को होगा बड़ा धन लाभ