सुहागिन महिलाएं की खूबसूरती में सोलह श्रृंगार चार चाँद लगते हैं। इन्हीं श्रृंगार में से एक है बिछिया। बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती को और भी बढ़ाती है।
Image Source : SOCIAL सोचिये अगर आपको सपना आए कि श्रृंगार की यह खूबसूरत चीज़ खो गयी है तो क्या होगा ? चलिए, आज जानते हैं सपने में बिछिया खो जाने का क्या मतलब होता है
Image Source : social सपने में अगर आपका बिछिया खो जाता है तो इसका मतलब है आपके जीवन में थोड़ी परेशानी आ सकती है।
Image Source : SOCIAL ज्योतिष की माने तो बिछिया खोने का संकेत आपके पति के सेहत से जुड़ा हो सकता है। ऐसा मना जाता है कि बिछिया खोने से आपकी पति की तबियत खराब हो सकती है।
Image Source : SOCIAL बिछिया खोने का मतलब है कि आपके जीवन में आर्थिक संकेत भी आ सकता है.
Image Source : SOCIAL अगर सपने में आपकी बिछिया खोकर फिर से मिल जाती है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन के दुःख तकलीफ दूर होने वाले हैं।
Image Source : SOCIAL Next : कौन से भगवान की फोटो घर के लिए अच्छी नहीं है?