हिंदू धर्म में शुभ काम से लेकर दुखदायी काम तक सभी में पूजा-पाठ का विधान है।
Image Source : Social Mediaपूजा पाठ के दौरान आरती, धूप या फिर दीया आदि जलाने का भी विधान है।
Image Source : File Photoमाना जाता है कि यह देवों का एक प्रकार से भोग है, जो उन तक जरूर पहुंचता है।
Image Source : Social Mediaऐसे में कभी-कभी पूजा के दौरान जातक का हाथ जल जाता है, ऐसे में कभी आपने सोचा कि यह किस बात का संकेत दे रहा है?
Image Source : Social Mediaआइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Social Mediaमान्यता है कि अगर पूजा करते समय या दीपक जलाते समय आपका हाथ जल जाता है तो यह अशुभ है।
Image Source : Social Mediaइसका मतलब है कि पूजा के दौरान जातक से कोई गलती हुई है और देव आपने नाराज हैं।
Image Source : Social mediaऐसे में जातक को देवताओं से क्षमा मांगनी चाहिए और उनकी कृपा के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
Image Source : Social Mediaसाथ ही हाथ का जलना यह भी दर्शाता है कि जातक के मन या शरीर में अशुद्धता है।
Image Source : Social MediaNext : भगवान शिव को प्रिय हैं ये 3 राशियां, महाशिवरात्रि में बरसेगी इन पर भोलेनाथ की कृपा