इस सप्ताह आप अपने परिवार और काम के बीच सही तालमेल बनाए रखने में सफल रहेंगे। इससे आप महसूस करेंगे कि कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन का मुख्य कारण आपके परिवार का समर्थन है, इस सप्ताह आपकी किस्मत चमक सकती है।
Image Source : india tv इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या हो सकती है। पारिवारिक माहौल भी बेहतर रहेगा। इसके साथ ही घरवाले साथ में डिनर एन्जॉय करते हुए पुरानी अच्छी यादें ताजा करते नजर आएंगे।
Image Source : india tv इस सप्ताह घरेलू या पारिवारिक उपचार से जुड़े खर्चों में वृद्धि होगी। इससे आपको आर्थिक तंगी की भावना के बावजूद मानसिक तनाव और बेचैनी का सामना भी करना पड़ सकता है।
Image Source : india tv यह सप्ताह आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहेगा और इसे सही रास्ते पर ले जाने का काम करेगा। इस दौरान अगर आपको नौकरी मिल जाती है तो किसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा।
Image Source : india tv कार्यक्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए वह अवधि काफी शुभ साबित होगी। अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको नकल आदि से बचना होगा।
Image Source : india tv इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे। यह सप्ताह वेतन वृद्धि के कई अवसर लेकर आएगा। इससे यदि आपके जीवन में अचानक से ख़र्चों में वृद्धि भी हो जाए तो भी इसका आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Image Source : india tv स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह थोड़ा कम अच्छा रहेगा इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या खाते हैं और जितना हो सके मसालेदार भोजन से परहेज करें। योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
Image Source : india tv इस सप्ताह की शुरुआत में यात्रा करने से बचना चाहिए नहीं तो आप थकान और तनाव महसूस करेंगे, जिसका आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Image Source : india tv इस सप्ताह उचित लाभ उठाकर धन कमाने की दिशा में प्रयास जारी रखें। अत्यधिक भावुक स्वभाव के कारण इस सप्ताह आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे।
Image Source : india tv इस सप्ताह आपको ऐसी चीजों और गतिविधियों पर काम करने की आवश्यकता होगी, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर हो सके। आपके वेतन वृद्धि में रुकावट आएगी, लेकिन आपको आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा।
Image Source : india tv इस सप्ताह आपको परिवार में भाई-बहनों का सहयोग नहीं मिलेगा। इससे आपको कई अहम फैसले लेने में काफी परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपको हर तरह के नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा।
Image Source : india tv इस सप्ताह की शुरुआत में आप मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसे में कुछ आराम और पौष्टिक आहार लेकर अपने एनर्जी लेवल को बढ़ाएं और सुधारें।
Image Source : india tv Next : Aaj Ka Rashifal 22 August 2022: इन 4 राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा