महात्मा विदुर की नीतियां चाणक्य की तरह ही काफी पॉपुलर हैं
Image Source : freepik विदुर एक दासी के पुत्र थे और महाराज धृतराष्ट्र के भाई और महामंत्री थे
Image Source : freepik मानव की बुरी आदतें उन्हें पतन की ओर ले जाती है, इसलिए इन आदतों को तुरंत ही अपने से दूर कर देना चाहिए
Image Source : freepik विदुर नीति के अनुसार, लालच इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है, लालची व्यक्ति कभी तरक्की नहीं कर सकता है
Image Source : pixabay विदुर नीति के अनुसार क्रोध में व्यक्ति सही और गलत के निर्णय की शक्ति खो देता है, इसलिए क्रोध न करें
Image Source : freepik जिस व्यक्ति के अंदर त्याग की भावना नहीं होती है, वह बहुत स्वार्थी इंसान होता है
Image Source : freepik Next : Chanakya Niti: सेहत को लेकर तुरंत बदले ये आदत, वरना जूझना पड़ेगा गंभीर बीमारियों से