सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है।
Image Source : PEXELS मान्यता है कि जिस घर में तुलसी की पूजा की जाती है वहां पर सदैव मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है।
Image Source : PIXABAY कहा जाता है कि जहां तुलसी का पौधा होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है।
Image Source : PEXELS लेकिन कई बार जाने अनजाने में लोग तुलसी के पौधे के पास कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं जिससे आपके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही इससे मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं।
Image Source : PEXELS जानिए उन चीजों के बारे में जिसे भूलकर भी तुलसी के पौधे के पास नहीं रखनी चाहिए।
Image Source : PEXELS कभी भी जूते-चप्पलों को तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है।
Image Source : PEXELS वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी शिवलिंग को तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए।
Image Source : PEXELS कभी भी तुलसी के पास कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
Image Source : pexels कभी भी तुलसी के पास कांटेदार पौधा न लगाएं। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
Image Source : PEXELS वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास झाड़ू नहीं रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में दरिद्रता आती है।
Image Source : PEXELS Next : Aaj Ka Rashifal 26 August 2023: यहां जानिए मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल