वास्तु के अनुसार अगर घर के किसी भी हिस्से में नल टपकता है तो ये अच्छा नहीं माना जाता है।
Image Source : FREEPIK वास्तु शास्त्र में घर का टपकता नल फिजूल खर्चो का सूचक माना जाता है।
Image Source : FREEPIK अगर घर की रसोई का नल टपकता है तो ये और भी खराब है।
Image Source : FREEPIK क्योंकि रसोई में अग्नि का निवास होता है और जहां आग और पानी एक साथ हो वहां परेशानियां शुरू हो जाती है।
Image Source : FREEPIK टपकते नल की वजह से घर के किसी सदस्य का स्वस्थ खराब हो सकता है।
Image Source : FREEPIK इसके अलावा व्यापार टपकते नल के कारण नुकसान या किसी टूट-फूट में पैसा जा सकता है।
Image Source : FREEPIK साथ ही पानी के फिजूल बहने से वरूण देव का दोष भी लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
Image Source : FREEPIK अतः इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए घर में टपकते नल को जल्द से जल्द ठीक करा लें।
Image Source : FREEPIK Next : रविवार की रात कर लें दूध का ये उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी