बिछिया पहनते समय महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

बिछिया पहनते समय महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Image Source : instagram/natraj_jewellers_

हिंदू धर्म में हर शादीशुदा महिलाएं पैर में बिछिया पहनती हैं। इसे 16 श्रृंगार में से एक माना जाता है

Image Source : instagram/ sajni_sanjai

लेकिन बिछिया पहनते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए वरना आपकी छोटी सी गलती आपके पति को कर्ज में डूबो सकती है। आइए जानते हैं

Image Source : instagram/ violetdarkstormx

सुहागिनों को भूलकर भी पैर में सोने की बिछिया नहीं पहननी चाहिए। माना जाता है कि सोना भगवान विष्णु को प्रिय है और इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना गया है। सोने को पैर में पहनने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है

Image Source : instagram/captivating__nails

कभी किसी के साथ अपनी बिछिया शेयर नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके पति को आर्थिक नुकसान हो सकता है

Image Source : FREEPIK

गलती से भी टूटी हुई बिछिया नहीं पहननी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि पैर में टूटी बिछिया पहनने से पति के जीवन पर संकट पर आ सकता है

Image Source : instagram/

ज्योतिष की मानें तो कभी भी ऐसी बिछिया नहीं पहननी चाहिए जिसमें घुंघरू की तेज आवाज हो

Image Source : instagram

Next : Aaj Ka Rashifal 16 January 2023: सोमवार को इन राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा