वास्तु के अनुसार जिस घर में मनी प्लांट होता है वहां पैसों की कमी नहीं होती है, इस पौधे को घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है
Image Source : pixabay ये पौधा तभी सही फल देता है जब इसे वास्तु के अनुसार लगाया जाए, अगर ये पौधा आपके घर में वास्तु के नियमों के विपरीत लगा है तो ये आपको अमीर की जगह गरीब बना सकता है
Image Source : pixabay मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए
Image Source : pixabay मनी प्लांट के गमले को सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए, नीचे आपको स्टैंड टेबल इत्यादि रखना चाहिए
Image Source : pixabay मनी प्लांट की बेल को कभी भी जमीन पर न फैलने दें, किसी रस्सी या लकड़ी की मदद से इसे ऊपर की दिशा में बढ़ने के लिए रख दें
Image Source : pixabay मनी प्लांट का ध्यान रखें, उसे सूखने न दें
Image Source : pixabay अगर आपका मनी प्लांट सूख रहा है तो ये दुर्भाग्य का प्रतीक होता है
Image Source : pixabay मनी प्लांट की सूखी पत्तियां तुरंत हटा दें
Image Source : pixabay मनी प्लांट कभी भी किसी को गिफ्ट के तौर पर न दें
Image Source : pixabay वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट को गिफ्ट देने से शुक्र ग्रह नाराज हो जाते हैं
Image Source : pixabay मनी प्लांट के पौधे को शुक्र ग्रह के शत्रु ग्रह के पौधों के समीप नहीं रखना चाहिए, जैसे मंगल-सूर्य के पौधा गुड़हल या चंद्रमा के पौधे हरसिंगार से मनी प्लांट दूर रखना चाहिए।
Image Source : pixabay Next : आज का राशिफल 16 फरवरी 2023