वास्तु के अनुसार घर में रखी चीजों का भी आपके जीवन पर अच्छा बुरा प्रभाव देखने को मिलता है।
Image Source : Social इसी तरह सही दिशा में रखा शीशा भी आपके जीवन में खुशहाली ला सकता है, वहीं गलत दिशा में शीशा रखने से परेशानियां और आर्थक तंगी का शिकार आप हो सकते हैं।
Image Source : Social आइए ऐसे में जान लेते हैं कि, घर में किन जगहों पर शीशा नहीं लगाना चाहिए।
Image Source : Social वास्तु के अनुसार दक्षिण और पश्चिम दिशा में शीशा लगाना शुभ नहीं होता। इसके साथ ही वायव्य (उत्तर-पश्चिम), आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) और नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम) कोण में भी शीशा नहीं लगाना चाहिए।
Image Source : Social घर में कभी भी स्टोर रूम और बेडरूम में भी शीशा नहीं लगाना चाहिए, इससे आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह-कलेश का सामना आपको करना पड़ सकता है।
Image Source : Social कुछ लोग मानते हैं कि, मुख्यद्वार पर शीशा लगाने से किसी की नजर नहीं लगती, लेकिन वास्तु में इसे सही नहीं माना जाता, यानि मुख्यद्वार पर भी कभी शीशा नहीं लगाना चाहिए।
Image Source : Social अगर आप बिस्तर के ठीक सामने शीशा लगाते हैं तो इसे भी शुभ नहीं माना जाता। इसके कारण आपको धन हानि और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं।
Image Source : Social घर में धूंधला, टूटा हुआ, गोल शीशा लगाने से आपको बचना चाहिए। इसके साथ ही शीशा ना ही बहुत ऊपर और ना ही बहुत नीचे लगाएं।
Image Source : Social Next : झूठ बोलने वाली राशियां कौनसी होती हैं? यहां जानें