Vastu for keys: भूलकर भी घर के इन जगहों पर न रखें चाबियां, नहीं तो नाराज हो सकती हैं देवी लक्ष्मी

Vastu for keys: भूलकर भी घर के इन जगहों पर न रखें चाबियां, नहीं तो नाराज हो सकती हैं देवी लक्ष्मी

Image Source : FREEPIK

पूजा स्थान - अक्सर लोग पूजा स्थल में या उसके आस-पास चाबियां रख देते हैं। लेकिन वास्तु कहता है कि यह ठीक नहीं है। क्योंकि चाबियां घर से बाहर ले जाने और लाने की वजह से उसमें गंदे हाथ लगते रहते हैं। ऐसे में अगर आप पूजा स्थान में गंदी चाबियों को रखेंगे तो इससे आपको नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

Image Source : TWITTER

किचन - वास्तु के अनुसार, रसोईघर में चाबियों को रखना शुभ नहीं माना जाता है। क्योंकि किचन को भी एक शुद्ध स्थान माना जाता है।

Image Source : FREEPIK

ड्राइंग रूम न रखें - वास्तु कहता की चाबियों को कभी भी ड्राइंग रूम में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ड्राइंग रूम में चाबियां रखने से बाहर से आने वाले लोग भी उन्हें देखते हैं जिससे नजर लग जाती है।

Image Source : FREEPIK

यहां रखें चाबियां - चाबियां धातु की बनी होती है। ऐसे में अगर आप घर में चाबी रखने के लिए कोई जगह की तलाश में हैं तो चाबी को लॉबी में पश्चिम की दिशा की ओर रख सकते हैं।

Image Source : FREEPIK

Next : आज का राशिफल 6 नवंबर 2022