वैलेंटाइन वीक के पहले दिन 'रोज डे' मनाया जाता है
Image Source : FREEPIK इस दिन हम अपने खास को गुलाब का फूल देकर अपनी दिल की बातें कहते हैं
Image Source : FREEPIK बता दें कि गुलाब के हर रंगों का एक अलग अर्थ होता है तो किसी को देने से पहले उसका मतलब जान लिजिए
Image Source : FREEPIK अगर किसी को आभार व्यक्त करना है तो उसे गुलाबी रंग का गुलाब देना चाहिए
Image Source : FREEPIK अगर किसी से माफी मांगना हो तो उसे आज के दिन सफेद गुलाब दें, सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है
Image Source : FREEPIK अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला रंग का गुलाब देकर Rose Day विश करें
Image Source : FREEPIK वहीं किसी खास के प्रति आपको अपना जताना हो तो उसके लाल रंग का गुलाब दें, लाल गुलाब प्यार और खूबसूरती का प्रतीक होता है
Image Source : FREEPIK अगर आप अपने दोस्त को पसंद करते हैं तो उसे ऑरेंज रंग का गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स को बताएं
Image Source : FREEPIK Next : कहीं आपके पर्स में भी तो नहीं है ये तस्वीर, हो सकते हैं कंगाल!