हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी में लगी मंजरी का क्या करना चाहिए?
Image Source : File Image आज हम आपको धार्मिक मान्यता के अनुसार बताएंगे कि तुलसी में लगी मंजरी का क्या करें जिससे आप पर मां लक्ष्मी की अपार कृपा बरसेगी।
Image Source : File Image मान्यता है कि तुलसी के पौधे में लगी मंजरी को द्वादशी के दिन हटा देना चाहिए, इससे देवी तुलसी का भार कम हो जाता है।
Image Source : File Image यह मंजरी आप शालिग्राम भगवान को अर्पित कर दें मान्यता है ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहेगा।
Image Source : File Image अगर तुलसी की मंजरी को आप लाल कपड़े में लपेट कर घर की तिजोरी में रख दें, तो ऐसा करने से घर में अथाह धन सुख की प्राप्ति होती है।
Image Source : Freepik आप तुलसी की मंजरी को अपने पर्स में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Image Source : File Image मान्यता है कि जिस घर में तुलसी के पौधे की रोज नियमित रूप से पूजा होती है वहां कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है।
Image Source : File Image अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो तुलसी चालीसा का पाठ रोज करें और संध्या काल में तुलसी के पौधे के पास घी का दीया जरूर जलाया करें।
Image Source : File Image Next : आखिर क्यों बिल्ली का रोना अशुभ माना जाता है?