क्या तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग रखना चाहिए?

क्या तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग रखना चाहिए?

Image Source : pexles

आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ लोग तुलसी के पास शिवलिंग रख देते हैं और वहीं पूजा करते हैं।

Image Source : pexels

लेकिन आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार ये ठीक नहीं माना जाता है।

Image Source : pexels

दरअसल तुलसी का पूर्व जन्म में नाम वृंदा था और वह जालंधर नाम के एक राक्षस की पत्नी थी।

Image Source : pexels

लेकिन जालंधर के अत्याचार को देखकर भगवान शिव ने उसे मार दिया।

Image Source : pixabay

तभी से शिव जी को तुलसी दल न चढाने की सलाह दी जाती है और यही वजह है कि तुलसी के पौधे के पास कभी भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए।

Image Source : pexels

वहीं कभी भी अपने घर में एक साथ दो शिवलिंग की स्थापना न करें।

Image Source : pexels

इसके अलावा कभी भी दो गणेश प्रतिमा और तीन दुर्गाओं की प्रतिष्ठा न कराएं। अगर आपने ऐसा किया तो आपके घर में दरिद्रता और दुर्भाग्य हमेशा के लिए ठहर जाएगे।

Image Source : pexels

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ