इस दिन भूल से भी न तोड़ें तुलसी के पत्ते, लगेगा पाप, जान लें ये जरूरी बात

इस दिन भूल से भी न तोड़ें तुलसी के पत्ते, लगेगा पाप, जान लें ये जरूरी बात

Image Source : pexels

शास्त्रों में तुलसी के पत्ते तोड़ने के कुछ नियम बताए गए हैं जिन्हें जरूर फॉलो करना चाहिए।

Image Source : pixabay

चलिए जानते हैं तुलसी के पत्ते तोड़ते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

Image Source : pixabay

कहा जाता है कि कभी भी तुलसी की पत्तियों को नाखून के द्वारा नहीं तोड़ना चाहिए। इसे बहुत अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।

Image Source : pexels

वास्तु के अनुसार, जब किसी की मृत्यु हो जाए तो उस दिन से लेकर तेरहवीं तक तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए।

Image Source : pixabay

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी महत्व होता है। इसलिए बिना स्नान किए तुलसी की पत्तियों को नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से जातक पाप का भागी बन सकता है। इसलिए हमेशा स्वच्छ होकर ही पत्तियों को छुएं।

Image Source : piabay

तुलसी की पत्ते तोड़ने से पहले तुलसी मां का ध्यान करते हुए हाथ जोड़ें और उनसे अनुमति लें।

Image Source : pixabay

कभी भी सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए। शास्त्रों में ऐसा करना अशुभ माना गया है।

Image Source : pexels

सूखी हुई तुलसी की पत्तियों को फेंकने की बजाय किसी पवित्र नदी में बहा दें।

Image Source : pixabay

तुलसी की पत्तियों को रविवार, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दिन नहीं तोड़ना चाहिए और न ही इस दिन इसमें जल अर्पित करना चाहिए। अगर आपको इस दिन की जरूरत हों तो एक दिन पहले तोड़कर रख सकते हैं।

Image Source : instagram/ jammu_diaries__

इसके अलावा तुलसी की पत्तियों को अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी के दिन भी नहीं तोड़ना चाहिए।

Image Source : pexels

इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी की पत्ती तोड़ते समय हमेशा एक-एक पत्ती ही तोड़नी चाहिए। कभी भी एक साथ नहीं तोड़ना चाहिए।

Image Source : pexels

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ