हिंदू धर्म में दान की महिमा बताई गई है। ऐसे में अगर आप तुलसी का पौधा किसी को दान देते हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें वरना हो सकते हैं पैसों के मोहताज।
Image Source : India TV शास्त्रों में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है।
Image Source : File Image इसलिए सनातन परंपार में तुलसी का पौधा घर में लगाने से धन-संपदा बनी रहती है।
Image Source : File Image कुछ लोग तुलसी का पौध मांग कर घर में लगाते हैं, तुलसी का पौधा वहीं दान करें जहां इनकी देघ रेख हो सके और पूजा-वंदना लोग करते हों।
Image Source : India TV तुलसी का दान करने वाले और दान को स्वीकार करने वाले दोनों का स्नान करना जरूरी है, अन्यथा मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
Image Source : India TV मान्यता के अनुसार तुलसी एक पवित्र पौधा है जो लोग मांस-मदिरा और तामसिक चीजों का सेवन करते हैं उन्हें तुलसी का पौधा दान करने से खुद के घर कंगाली आती है।
Image Source : India TV तुलसी का पौधा एकादशी, रविवार, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन भूल से भी न दान करें। इन दिनों तुलसी का पौधा नहीं छुआ जाता है।
Image Source : File Image जो लोग स्वच्छता और साफ सफाई नहीं रखते हैं, उनको तुलसी का पौधा दान करने से दरिद्रता आती है।
Image Source : File Image सूर्यास्त के बाद तुलसी का पौधा किसी को भी दान न करें, नहीं तो जीवन भर आप पैसों के लिए मोहताज रहेंगे।
Image Source : File Image तुलसी साक्षात मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं, इनका दान इन बातों का ध्यान रख कर ही करें, नहीं तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
Image Source : File Image Next : Love Horoscope 26 February 2024: वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें लव राशिफल