दुनिया का हर शख्स अपने घर में सुख-शांति की चाह रखता है। जिसके लिए वो कई तरह के उपाय भी करते हैं।
Image Source : Freepik वास्तु शास्त्र में माना गया है कि घर में हरे-भरे पौधे रखने से वहां का माहौल सकारात्मक रहता है।
Image Source : Freepik हरसिंगार का पेड़ घर में लगाने से मां लक्ष्मी खुद उस घर में निवास करने आती हैं।
Image Source : Freepik हरसिंगार के फूलों से मां लक्ष्मी का पूजन करने से माता रानी से वरदान मिलता है।
Image Source : Freepik अपना मनचाहा काम पूरा करने के लिए घर में हरसिंगार का पौधा लगाएं।
Image Source : Freepik इस पौधे को घर में लगाने से आप सदैव खुशहाल रहेंगे और मन भी खिला-खिला रहेगा।
Image Source : Freepik हरसिंगार के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है।
Image Source : Freepik Next : Ganesh Visarjan 2022: बप्पा के विसर्जन से पहले उनके कान में जपें ये मंत्र, पूरी होगी हर मुराद