इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बांधे राखी, भाई होगा मालामाल

इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बांधे राखी, भाई होगा मालामाल

Image Source : india tv

जिनके भाई की राशि मेष है उनको चाहिए अपने भाई की तरक्की, उत्तम स्वास्थ्य, लाभ या भाग्य उदय के लिए नीले कलर की या फिर क्रीम कलर की राखी खरीदकर बांधे।

Image Source : india tv

जिनके भाई की राशि वृष हो उन्हें अपने भाई को डार्क ब्लू या स्काई ब्लू रंग की राखी बांधनी चाहिए।

Image Source : india tv

जिनकी राशि मिथुन है उनकी बहनों को मल्टीकलर की राखी भाई को बांधनी चाहिए, जिसमें कई तरह की डिजाइन बनी हो।

Image Source : india tv

कर्क राशि वाले भाईयों को डार्क येलो या फिर लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए। यह रंग भाई की प्रगति का मार्ग खोलेगी और उनके बिजनेस में मुनाफा होगा।

Image Source : india tv

सिंह राशि वाले भाईयों को गुलाबी रंग की राखी बांधनी चाहिए, यह राखी उनके जीवन में खुशियां भरेंगी और हर तरह से खुशहाली आएगी।

Image Source : india tv

जिन भाईयों की राशि कन्या है उनकी बहनों को चाहिए कि वो अपने भाई को क्रीम कलर या हल्के हरे रंग की राखी बांधे, यह राखी भाई के जीवन में तरक्की में योगदान देगी।

Image Source : india tv

इस राशि वाले भाईयों को गहरे क्रीम कलर या हरे या फिर नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए। ये राखी उनके जीवन में हर प्रकार से खुशहाली लाएगी और उनका जीवन और स्वास्थ्य उत्तम हो जाएगा।

Image Source : india tv

वृश्चिक राशि वाले जातकों को हल्के लाल या पीले रंग की राखी बांधना उत्तम रहता है। इस तरह की राखी उनके जीवन और सुखद स्थिति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और उनके जीवन में तरक्की के योग बनेंगे।

Image Source : india tv

धनु राशि वाले जातकों को गुलाबी या लाल रंग की राखी बांधना शुभ होता है, ऐसी राखी बांधने से उनके जीवन में सफलता और सहयोग मिलता है और भाई का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। भाई को बिजनेस में सफलता भी मिलती है।

Image Source : india tv

मकर राशि वाले भाईयों को हल्के ब्लू या हल्के हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए, ऐसी राखी इनके जीवन के लिए शुभ है और भाईयों के जीवन में खुशहाली आएगी।

Image Source : india tv

कुंभ राशि वाले भाईयों को क्रीम कलर, ब्लू या फिर हल्की हरी रंग की राखी बांधना शुभ होगा। इससे इनके जीवन में खुशहाली आएगी, पढ़ाई-लिखाई और नौकरी में तरक्की भी मिलेगी।

Image Source : india tv

मीन राशि वाले भाईयों को पीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा, ये राखी उनके जीवन के विघ्न को कम करेंगी और जीवन हर तरफ से अच्छा होगा और भाई के जीवन में बाधा समाप्त होगी और खुशहाली आएगी।

Image Source : india tv

Next : साप्ताहिक राशिफल 8 अगस्त-14 अगस्त 2022: मेष से मीन राशि तक का हाल