अगर आप धन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, मेहनत करने के भी पर्याप्त धन नहीं मिल पा रहा, तो इसके लिए आप एक आसान उपाय कर सकते हैं।
Image Source : Social यह उपाय आपको गुरुवार के दिन करना है, पूजा स्थल के पास बैठकर इस उपाय को करने से आपको न केवल आर्थिक बल्कि अन्य लाभ भी होते हैं।
Image Source : Social सबसे पहले पूजा स्थल पर दीपक जलाएं और भगवान विष्णु की पूजा करें।
Image Source : Social इसके बाद थोड़ी सी हल्दी और अक्षत (अटूट चावल) आपको लेने हैं और हाथ जोड़कर भगवान विष्णु का ध्यान करना है।
Image Source : Social फिर हल्दी और अक्षत को हाथ में लेकर ही आपको विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना है।
Image Source : Social पाठ करने के बाद अक्षत और हल्दी को भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर देना है और उनसे अपनी मनोकामना कहनी है।
Image Source : Social माना जाता है कि, गुरुवार का ये आसान सा उपाय आपको आर्थिक लाभ दिलाता है। साथ ही आपके घर-परिवार में भी सुख-समृद्धि आती है।
Image Source : Social Next : ऐसे होता है महाकुंभ के स्थान का चयन, देखी जाती है इन 2 ग्रहों की स्थिति