गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना बेहद शुभ फलदायक माना जाता है।
Image Source : Socialमान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद केले के पेड़ की पूजा करने से प्राप्त होता है।
Image Source : Socialयही वजह है कि हिंदू धर्म के कई मांगलिक कार्यों में केले का इस्तेमाल करना आवश्यक होता है।
Image Source : Socialइसके साथ ही गुरुवार के दिन केले की पूजा के साथ ही कुछ उपाय भी आपको जीवन में लाभ देते हैं।
Image Source : Socialअगर आप गुरुवार के दिन केले से जुड़ा ऐसा ही एक उपाय करते हैं तो, सभी आर्थिक समस्याओं से आपको मुक्ति मिल सकती है।
Image Source : Socialगुरुवार का यह उपाय बेहद आसान है। इसके लिए आपको थोड़ी सी हल्दी और एक रुपये का सिक्का लेना है।
Image Source : Socialएक पीले कपड़े में एक रुपये के सिक्के और हल्दी को बांधकर इसे आपको केले की पेड़ की जड़ पर अर्पित करके गुरुवार को आना है।
Image Source : Socialमाना जाता है कि यह आसान सा उपाय आपकी सभी आर्थिक समस्याओं का निदान कर सकता है।
Image Source : Socialइसके साथ ही यह उपाय करने से आपको विष्णु भगवान और बृहस्पति देव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
Image Source : SocialNext : गुप्त नवरात्रि का नाम कैसे पड़ा, क्या है इसका महत्व? जानें