सर्प ऐसे बना शिवजी के गले का आभूषण

सर्प ऐसे बना शिवजी के गले का आभूषण

Image Source : INDIA TV

भगवान शिव के गले में जो सर्प विराजमान है उनका नाम है वासुकी। कैसे वासुकी भगवान शिव के गले का आभूषण बने आइए जानते हैं इसकी रोचक कहानी।

Image Source : INDIA TV

वासुकी थे भगवान शिव के परम भक्त। हमेशा शिव भक्ति में रहते थे लीन।

Image Source : INDIA TV

समुद्र मंथन के दौरान देवताओं और असुरों की मदद के लिए अपने शरीर का रस्सी के रूप में करने दिया प्रयोग।

Image Source : INDIA TV

भगवान शिव ने जब विष पिया और उनके मुख से कुछ बूंदें जमीन पर गिरीं तो, वासुकी ने अपने प्राणों की चिंता किये बिना उन बूदों को पी लिया। ताकि सृष्टि पर न पड़े कोई बुरा असर।

Image Source : INDIA TV

वासुकी की निश्छलता, समर्पण और भक्ति-भाव से भगवान शिव हुए अति प्रसन्न।

Image Source : INDIA TV

इसके बाद भगवान शिव ने वासुकी को नागलोक का राजा बनाया और साथ ही उनको ये वरदान दिया कि, आभूषण के रूप में वासुकी हमेशा उनके गले में रहेंगे।

Image Source : INDIA TV

Next : Monthly Horoscope April 2024: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना, पढ़ें