जब बेटी की विदाई होती है तो माता-पिता कई तरह के उपहार वर और वधु को देते हैं।
Image Source : Social हर बेटी के माता-पिता की ये दिली ख्वाहिश होती है कि, उसकी बेटी का वैवाहिक जीवन सुख-शांति से बीते।
Image Source : Social लेकिन अगर बेटी के विवाह में विदाई के दौरान कुछ चीजें माता-पिता देते हैं तो बेटी के विवाह में दिक्कतें आ सकती हैं।
Image Source : Social आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें विदाई के समय बेटी को नहीं देना चाहिए।
Image Source : Social बेटी को विदाई के दौरान गलती से भी आपको आटे की छलनी नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से बेटी के जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं।
Image Source : Social माता-पिता को विदाई के दौरान बेटी को झाडू भी नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का सामना बेटी को करना पड़ सकता है।
Image Source : Social सुई या इस की नुकीली चीजें भी बेटी के सामान में नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी आ सकती है।
Image Source : Social इसके साथ ही अचार भी बेटी को विदाई के दौरान देना शुभ नहीं माना जाता। इसकी वजह से रिश्तों में खटास देखने को मिल सकती है।
Image Source : Social Next : गाय को क्यों खिलानी चाहिए घर में बनने वाली पहली रोटी? जान लें कारण