जानें घर के मंदिर में किस दिशा में रखनी चाहिए पूजा की थाली

जानें घर के मंदिर में किस दिशा में रखनी चाहिए पूजा की थाली

Image Source : freepik

वास्तु के अनुसार घर का मंदिर उत्तर पूर्व दिशा में यानी ईशान कोण में होना चाहिए।

Image Source : freepik

पूजा की थाली मंदिर के उत्तरी भाग में रखी जाती है।

Image Source : freepik

कभी भी गंदी थाली में पूजा नहीं करनी चाहिए और भगवान को भोग भी गंदी थाली में न चढ़ाएं।

Image Source : freepik

पूजा की थाली आप घर के किसी भी दक्षिण कोने में न रखें।

Image Source : freepik

ज्योतिष के अनुसार सोने, चांदी, पीतल और तांबे की पूजा थाली सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है।

Image Source : freepik

Next : घर में हो रहा है क्लेश तो करें ये उपाय, नष्ट हो जाएंगी सारी नेगेटिव एनर्जी