हम अपने परिजनों से बहुत प्रेम करते हैं और उनसे लगाव भी रखते हैं। वहीं पूर्वजों का भी जुड़ाव अपने परिवार से होता है।
Image Source : File Image जब परिवार का कोई मृत सदस्य सपने में दिखाई देता है तो उसका क्या मतलब होता है आइए जानते हैं।
Image Source : File Image स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि पितृ सपने में बार-बार दिखाई दें तो वह आपसे कुछ कहना चाहते हैं।
Image Source : India Tv इसका मतलब है कि उनकी कोई अधूरी इच्छा है जो वह आपसे पूरी करवाना चाहते हैं।
Image Source : File Image स्वप्न में यदि पितृ कुछ खाने की चीज मांगे तो समझ लें वह तृप्त नहीं हुए हैं।
Image Source : File Image ऐसे में आपको अमावस्या के दिन या उनकी तिथि के दिन किसी ब्राह्मण को उनके निमित्त वह चीज दान करनी चाहिए।
Image Source : File Image अगर आपको पितृ रोतो हुए या गुस्से में दिखें तो इसका अर्थ है वह आपकी किसी हरकत से खुश नहीं हैं और इस कारण उन्हें कष्ट है यहा उनके रूठ जाने की ओर इशारा करता है।
Image Source : File Image माना जाता है कि स्वप्न में आपके पित्र यदि खुश दिखें और आपके साथ बैठे हुए दिखाई दें या सफेद वस्त्र पहने दिखें तो समझ लें वह आपसे प्रसन्न हैं और आपकी हर मनोकमाना को वह पूरा करेंगे।
Image Source : File Image Next : क्यों काले कुत्ते का रोना ठीक नहीं माना जाता है?