सूर्य को जल चढ़ाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है
Image Source : PIXABAY सूर्य देवता को जल हमेशा तांबे के लोटे में ही चढ़ाना चाहिए
Image Source : PEXELS सूर्य देवता को जल अर्पित करते समय पानी में फूल, कुमकुम और अक्षत जरूर डालें। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है
Image Source : PEXELS सूर्य देव को जल चढ़ाते समय मुंह हमेशा पूर्व दिशा में ही रखें
Image Source : PEXELS सूर्य देव को जल चढ़ाते समय कभी भी जूते-चप्पल न पहनें
Image Source : PEXELS सूर्य को जल चढ़ाते समय गिरती धार में सूर्य देव की किरणों को देखना शुभ माना जाता है
Image Source : PEXELS मान्यता के अनुसार, सूर्य देवको जल देते समय बाईं पैर को उठाना चाहिए
Image Source : PIXABAY मान्यताओं के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे रोजाना सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए
Image Source : PIXABAY सूर्य देव की नियमित रूप से पूजा करने और जल चढ़ाने से जीवन में चल रही सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है
Image Source : PIXABAY सूर्य देव को जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है
Image Source : PIXABAY Next : यहां पढ़िए 14 अप्रैल 2023 का राशिफल