रविवार को किए जाने वाले एक ऐसे उपाय के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिसे करने से माना जाता है कि, धन से जुड़ी आपकी हर समस्या दूर हो सकती है।
Image Source : Social इस उपाय को करने के लिए आपको बस एक ग्लास दूध की जरूरत होगी।
Image Source : Social आपको ये उपाय रविवार दिन के समय नहीं बल्कि सोने से पहले करना है।
Image Source : Social सोने से पहले एक ग्लास में दूध लेकर आपको उसे अपने सिरहाने के पास रख देना है।
Image Source : Social इसके बाद अगली सुबह इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर देना है।
Image Source : Social इस उपाय को कम से कम 11 रविवार तक आपको करना है।
Image Source : Social मान्यताओं के अनुसार, यह उपाय करने के बाद धन से जड़ी हर समस्या का समाधान हो जाता है। धन से हमेशा आपकी तिजोरी भरी रहती है।
Image Source : Social Next : मोक्षदा एकादशी का नाम कैसे पड़ा? महाभारत काल से है इसका संबंध