अगर बार-बार सूख जाता है तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम

अगर बार-बार सूख जाता है तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम

Image Source : instagram/ strictlymedicinalseeds

अगर बहुत ध्यान रखने पर भी आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूख रहा है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप तुलसी को हरी-भरी रख सकते हैं।

Image Source : pexels

तुलसी का पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें बहुत ज्यादा पानी न दें, बहुत ज्यादा पानी देने से तुलसी की जड़ों में फंगस लगने की संभावना रहती है।

Image Source : instagram/ greenmaxplanting

तुलसी का पौधा सिर्फ मिट्टी में न लगाएं, इसकी जगह आपको 70 फीसदी मिट्टी और खाद फीसदी रेत का इस्तेमाल करें। इससे तुलसी का पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा।

Image Source : pixabay

तुलसी के लिए गमले का मुंह चौड़ा होना चाहिए और पॉट गहरा होना चाहिए।

Image Source : pixabay

पॉट के नीचे दो छेद करके और नीचे कागज का टुकड़ा लगा दें उसके बाद खाद-मिट्टी डालें। अब इसमें तुलसी का पौधा लगाएं, बहुत जल्दी आपका पौधा लग जाएगा और हरा-भरा रहेगा।

Image Source : pixabay

तुलसी के बीज को मंजरी भी कहा जाता है। ये बीज जब आए तो आप उन्हें छांट दीजिए।

Image Source : pexels

अगर मंजरी सूख गई है तो आप दूसरे गमले में इसके बीज डाल सकते हैं। इसे सुखाकर आप चाय में भी डाल सकते हैं।

Image Source : pixabay

तुलसी के पौधों की छंटाई बहुत जरूरी है। पत्तियों की ग्रोथ के लिए उसे ऊपर से छांटते रहें तो आपका पौधा घना और पत्तियों वाला होगा।

Image Source : pixabay

तुलसी के पौधे में गर्मियों में आप रोज पानी डाल सकते हैं। हालांकि रविवार को तुलसी में पानी न डालें। वास्तु के अनुसार रविवार को तुलसी में पानी नहीं डाला जाता है।

Image Source : instagram/ _namoshivaa_

Next : मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं ये 4 राशियां, बिना मांगे ही देती हैं सारी खुशियां