सुख और वैभव में वृद्धि होगी। परिवार में सुख और शांति बानी रहेगी। व्यापारी लोगो के लिए विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं।
Image Source : india tvशुक्र ग्रह के अस्त होने पर मिलाजुला परिणाम देखने को मिल सकता है। जीवनसाथी के संग आपका रिश्ता मजबूत होगा। परिवार संग आप कोई छोटी यात्रा पर जा सकते हैं।
Image Source : india tvलग्जरी चीजों की खरीदारी में आर्थिक खर्चे बढ़ सकते है। जीवनसाथी के संग आपका समय अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन से गुजर रहे लोगो के लिए ये अवधि वरदान से कम नहीं है।
Image Source : india tvफिजूल के खर्चे बढ़ सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में खुशियां अनुकूल रहेगी। प्रेम जीवन में लगे हुए लोग घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं।
Image Source : india tvसिंह राशि के लोगो के लिए यह समय अच्छे से बीतेगा। इस राशि के लोग ज्यादातर समय अकेले में व्यतीत करेंगे। वैभव और सुख-सुविधा में कमी आ सकती है।
Image Source : india tvकन्या राशि के जातको को नए लोगों का संग प्राप्त होगा। अपने व्यक्तित्व के बल पर कार्याखेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं। पार्टनर संग धूमने की योजना बना सकते हैं।
Image Source : india tvमान-सम्मान में वृद्धि रहेगी। चारों तरफ आपके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की जाएगी। लोग आपकी प्रशंशा करते हुए नहीं थकेंगे। सुख-सुविधा में वृद्धि रहेगी।
Image Source : india tvवृश्चिक राशि के लोगों के जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आएगी।सुख-सुविधा और धन-दौलत में वृद्धि होने के संकेत हैं।
Image Source : india tvधनु राशि के लोगों के लिए यह समय सामान्य रहेगा। परिवार के रिश्तों में आप नई तरह की ताजगी का अनुभव कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा।
Image Source : india tvमकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर बहुत ही अनुकूल रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके पार्टनर के संग आपका रिश्ता पहले के मुकाबले ज्यादा रोमांटिक रहेगा।
Image Source : india tvजीवन में कुछ नया सीखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति देखने को मिल सकती है । ऐसे में आप अपने पर्सनल और करियर में उचित तालमेल करके चलें।
Image Source : india tvप्रेमी जोड़ों के लिए यह समय बहुत ही बेहतरीन रहेगा। विवाहित जोड़ो के लिए यह गोचर उनके जीवन में रिश्तें को पहले से और अधिक मजबूत बनाएगा।
Image Source : india tvNext : Aaj Ka Rashifal 15 September 2022: इन राशि वालों की बदल सकती है किस्मत