क्या घर में दो शिवलिंग रख सकते हैं? जानें

क्या घर में दो शिवलिंग रख सकते हैं? जानें

Image Source : FILE IMAGE

बहुत से लोग अपने घर के मंदिर में एक से अधिक शिवलिंग रख लेते हैं। तो क्या ऐसा करना सही है चलिए जानते हैं।

Image Source : FILE IMAGE

शास्त्रों के मुताबिक, घर में एक ही शिवलिंग रखना चाहिए। इससे अधिक शिवलिंग रखने पर ऊर्जा असंतुलित हो सकती है।

Image Source : FILE IMAGE

दरअसल, कहा जाता है कि शिवलिंग में तीव्र ऊर्जा होती है जो वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाती है।

Image Source : FILE IMAGE

ऐसे में एक से अधिक शिवलिंग जहां रहता है वहां ऊर्जा संतुलन बिगड़ने का डर रहता है। इस कारण मानसिक अशांति उत्पन्न हो सकती है।

Image Source : FILE IMAGE

इसके अलावा एक से अधिक शिवलिंग इसलिए भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि दोनों की पूजा मुश्किल हो सकती है।

Image Source : FILE IMAGE

अगर घर में दो शिवलिंग है तो दोनों की पूजा विधिपूर्वक करना बेहद जरूरी होता है। वरना आपके घर में दोष उत्पन्न हो सकता है।

Image Source : FILE IMAGE

कहते हैं कि अगर घर में शिवलिंग अधिक संख्या में रखते हैं तो इससे ग्रह दोष भी उत्पन्न हो सकते हैं।

Image Source : FILE IMAGE

इसके साथ ही दो शिवलिंग वास्तु दोष का कारण भी बन सकते हैं।

Image Source : FILE IMAGE

घर में हाथ के अंगूठे से बड़ा शिवलिंग रखने से बचना चाहिए।

Image Source : FILE IMAGE

Next : मंदिर से मिले फूलों का क्या करना चाहिए? जानिए