शिवलिंग पर भूल से न चढ़ाएं ये चीजें, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

शिवलिंग पर भूल से न चढ़ाएं ये चीजें, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Image Source : File Image

सोमवार का दिन शिवलिंग पूजन के लिए विशेष होता है, शिवलिंग की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

Image Source : Pexels

भोलेनाथ अपने भक्तों से तुरंत प्रसन्न होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ जीचें शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित है।

Image Source : File Image

अगर आप शिवलिंग पूजन करते हैं तो जान लीजिए शिवलिंग पर किन जीचों को नहीं चढ़ाया जाता है।

Image Source : File Image

पूजा पद्धति के अनुसार शिवलिंग पर नारियल के पानी से अभिषेक नहीं किरना चाहिए।

Image Source : File Image

ऐसा करना शिवलिंग पूजन के विरुद्ध है, लेकिन शिव जी की प्रतिमा पर नारियल चढ़ा सकते हैं।

Image Source : Pexels

पौराणिक मान्यता के अनुसार केतकी के फूल को भगवान शिव से श्राप मिला था। इसलिए महादेव की पूजा और उनके शिवलिंग पर केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता है।

Image Source : India Tv

शिवलिंग पर तुलसी दल नहीं चढ़ाया जाता है। क्योंकि तुलसी देवी को श्री हरि के शालिग्राम अवतार की अर्धांगनी के रूप में पूजा जाता।

Image Source : India Tv

भगवान शिव की पूजा में शंख का प्रयोग नहीं किया जाता है, क्योंकि उन्होंने शंखचूड़ राक्षस का वध किया था। जिससे शंख की उत्पत्ति हुई थी।

Image Source : Pexels

शिवलिंग की पूजा के दौरान हल्दी का प्रयोग नहीं किया जाता है। मान्यता है कि हल्दी चढ़ाने से महादेव रूठ जाते हैं। पूजा में आप उनको भस्म चढ़ा सकते हैं।

Image Source : India Tv

इसी के साथ शिवलिंग पर लाल रोली और कुमकुम चढ़ाना भी मना है। लाल रोली मां आदि शक्ति को अर्पित की जाती है।

Image Source : India Tv

भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग का अभिषेक गंगाजल से करें और बेल पत्र चढ़ाने से महादेव प्रसन्न हो कर हर मनोकामना पूरी करते हैं।

Image Source : India Tv

Next : मंगल गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा असर? जानें