भगवाव शिव को बेलपत्र अति प्रिय हैं, इसलिए शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित किए जाते हैं।
Image Source : File हालांकि भक्तों को ये भी पता होना चाहिए कि कितनी संख्या में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Image Source : File अगर शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना चाहते हैं तो इनके संख्या 3, 5, 7, 9 या 11 होनी चाहिए।
Image Source : File बेलपत्र अर्पित करते समय पत्तों का मुख शिवलिंग की ओर होना चाहिए।
Image Source : File बेलपत्र अर्पित करते समय 'ऊँ नम:शिवाय' मंत्र का जप करना चाहिए।
Image Source : File शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले बिल्व पत्र खंडित नहीं होने चाहिए।
Image Source : File बेलपत्र अर्पित करते समय पानी की धारा भी शिवलिंग पर गिरनी चाहिए।
Image Source : File इस तरह अगर आप शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
Image Source : File Next : एकादशी के दिन क्या करें क्या न करें