सावन माह में शिवजी को फल, फूल, मेवा आदि का भोग लगाना चाहिए।
Image Source : FILE IMAGE शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, जल और सफेद फूल चढ़ाना काफी फलदायी माना जाता है।
Image Source : FREEPIK मान्यताओं के मुताबिक, शिव जी की पूजा में हमेशा सफेद फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए।
Image Source : FREEPIK शिवलिंग पर कभी भी लाल रंग के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।
Image Source : FREEPIK शिवलिंग पर केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाना वर्जित माना गया है।
Image Source : FREEPIK वहीं शिवजी की पूजा में कभी भी तुलसी शामिल नहीं करें।
Image Source : FILE IMAGE शिवलिंग पर आक, धतूरा, बेला, कमल, कनेर और कमल के फूल चढ़ाएं जा सकते हैं।
Image Source : FREEPIK Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां