शिवलिंग पर भूलकर न चढ़ाएं ये चीजें, जानिए सोमवार को क्या नहीं करना चाहिए

शिवलिंग पर भूलकर न चढ़ाएं ये चीजें, जानिए सोमवार को क्या नहीं करना चाहिए

Image Source : FILE IMAGE

सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। इस दिन शिवजी की पूजा करने हर अधूरी मनोकामना पूरी हो जाती है।

Image Source : FILE IMAGE

शिवजी एक लोटा जल और बेलपत्र से खुश हो जाते हैं लेकिन भक्तगण अपनी श्रद्धानुसार शिवलिंग पर फल, फूल, धतूरा और मेव-मिष्ठान भी चढ़ाते हैं।

Image Source : FILE IMAGE

ऐसी कई चीजें हैं जो शिवलिंग पर कभी नहीं चढ़ाना चाहिए। वहीं सोमवान के दिन कुछ कामों की मनाही भी है। तो आइए जानते हैं इनसब के बारे में।

Image Source : FREEPIK

शिवलिंग पर भूलकर भी नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही नारियल का पानी।

Image Source : FILE IMAGE

इसके अलावा तुलसी, हल्दी और सिंदूर भी शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित माना गया है।

Image Source : FILE IMAGE

सोमवार के दिन किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध का दान नहीं करना चाहिए।

Image Source : FILE IMAGE

सोमवार के दिन बड़े-बुजुर्ग और माता-पिता का आदर करें, गलती से भी उनका अनादर न करें। वरना महादेव आपसे नाराज हो सकते हैं।

Image Source : FILE IMAGE

सोमवार के दिन चीनी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

Image Source : FILE IMAGE

सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय में यात्रा करने से बचना चाहिए।

Image Source : FILE IMAGE

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ