शिवलिंग पर जल देते समय कौन सा मंत्र बोलना अधिक शुभ?

शिवलिंग पर जल देते समय कौन सा मंत्र बोलना अधिक शुभ?

Image Source : INDIA TV

4 जुलाई 2023 से भगवान शिव का अतिप्रिय श्रावण यानि सावन का महीना शुरू हो चुका है।

Image Source : pexels

सावन महीने को शिव भक्ति के लिए जाना जाता है। इस दौरान चारों तरफ भोले बाबा के नाम की गूंज सुनाई देती है।

Image Source : pexels

इस मास में किए गए व्रत और पूजा का विशेष फल मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सावन में महादेव माता पार्वती के साथ धरती पर आते हैं और अपने हर सच्चे भक्त पर अपार कृपा बरसाते हैं।

Image Source : pexels

इस साल शिव भक्तों को भोलेनाथ की उपासना के लिए एक नहीं बल्कि पूरे दो महीने का समय मिलेगा। दरअसल, इस साल सावन में मलमास या अधिकमास लगने की वजह से सावन दो महीने का होगा।

Image Source : PEXELS

कहा जाता है कि शिव जी शिवलिंग पर बस एक लोटा जल चढ़ाने से ही खुश हो जाते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं।

Image Source : PEXELS

लेकिन अगर जल देते समय इस 1 खास मंत्र का जाप किया जाए तो इसका फल कई गुणा ज्यादा मिलता है।

Image Source : PEXELS

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करें- 'ॐ नम: शिवाय'

Image Source : PEXELS

इसके अलावा आप इन मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं - 'श्रीभगवते साम्बशिवाय नमः । स्नानीयं जलं समर्पयामि।' या 'ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।। ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥'

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां