शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? जानें यहां

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? जानें यहां

Image Source : PEXELS

कहा जाता है कि भगवान शिव सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं।

Image Source : PEXELS

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए?

Image Source : PEXELS

बता दें कि मान्यताओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए जलाभिषेक करते समय आपको 'श्रीभगवते साम्बशिवाय नमः। स्नानीयं जलं समर्पयामि' मंत्र का जाप करना चाहिए।

Image Source : PEXELS

कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से महादेव प्रसन्न होकर भक्तों को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं।

Image Source : PEXELS

मान्यताओं के अनुसार इस शक्तिशाली मंत्र का जाप करना भी शुभ और लाभकारी माना जाता है - 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात'

Image Source : PEXELS

इसके अलावा आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का भी जाप कर सकते हैं।

Image Source : PEXELS

Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां