नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Image Source : PEXELSलेकिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है वरना आपको शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होगी।
Image Source : FILE IMAGEशिवलिंग पर शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
Image Source : PEXELSशिवलिंग पर केवल जल चढ़ाएं उसमें कोई भी सामग्री न मिलाएं।
Image Source : PEXELSशिवलिंग पर जल हमेशा तांबे के लोटे से ही अर्पित करें। कभी भी लोहे या स्टील के लोटे से जल न चढ़ाएं।
Image Source : PEXELSस्टील या लोहे के पात्र से जल चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है।
Image Source : FILE IMAGEशिवलिंग पर जल कभी भी पूर्व दिशा की ओर मुंह करके न चढ़ाएं।
Image Source : pexelsउत्तर दिशा की ओर मुख करके शिवजी को जल अर्पित करना शुभ माना गया है।
Image Source : PEXELSइस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग पर खड़े होकर नहीं बल्कि बैठकर ही जल चढ़ाएं।
Image Source : pexelsNext : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां