क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए? जान लें ये जरूरी बात

क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए? जान लें ये जरूरी बात

Image Source : instagram/ the_path_of_devotionn

हिन्दू धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। शिवलिंग की विधिपूर्वक पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

Image Source : pixabay

कहा जाता है कि भोलेनाथ की आराधना करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।

Image Source : pixabay

वहीं शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

Image Source : INSTAGRAM

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं।

Image Source : instagram/ mota_mahadev_official

शिवपुराण में शिवलिंग पर चढ़े जल से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताया गया है।

Image Source : pixabay

शिवपुराण के 22वे अध्याय के 18 श्लोक में बताया गया है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना का काफी शुभ होता है।

Image Source : pixabay

कहा जाता है कि इस पानी को पीने से रोगों से भी मुक्ति मिलती है। साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म करता है।

Image Source : pexels

यह भी कहा जाता है कि शिवलिंग पर चढ़ाया जल पीने से व्यक्ति का मन शांत होता है और तनाव दूर होता है।

Image Source : PEXELS

इस बात का खास ध्यान रखें कि जब आप शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ पानी पिएं तब वह किसी के पैरों पर न गिरे।

Image Source : PEXELS

इस बात का भी ध्यान रखें कि शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल पीते समय शिवलिंग को स्पर्श न करें।

Image Source : PEXELS

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ