शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का क्या नियम है?

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का क्या नियम है?

Image Source : File

भगवान शिव को बेलपत्र अतिप्रिय है, और इसीलिए शिवजी के भक्त शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित भी करते हैं। लेकिन बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करने का सही नियम क्या है आइए जानते हैं।

Image Source : File

अगर आप बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित कर रहे हैं तो उसका मुख वाला सिरा शिवलिंग की ओर होना चाहिए। यानि बेलपत्र को उल्टा करके शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।

Image Source : File

बेलपत्र चढ़ाते समय अनामिका, मध्यमा और अंगूठे का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image Source : File

बेलपत्र चढ़ाते समय शिवलिंग पर जल भी अर्पित करना चाहिए।

Image Source : File

बेलपत्र की पत्तियां गलती से भी कटी-फटी न हों।

Image Source : File

शिवलिंग पर 3, 5, 7, 9 या 11 की संख्या में बेलपत्र अर्पित करें।

Image Source : File

अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो भगवान शिव की अनुकंपा आप पर बरसती है।

Image Source : File

Next : Love Horoscope 05 May 2024: लव लाइफ में इन राशियों को दिखेंगे आज खूबसूरत बदलाव, पढ़ें लव राशिफल