सावन शुरू होने से पहले जान लें शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका क्या है

सावन शुरू होने से पहले जान लें शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका क्या है

Image Source : PEXELS

इस साल सावन या श्रावण का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है और इस महीने का समापन 31 अगस्त को होगा।

Image Source : pexels

सावन का यह पवित्र महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है।

Image Source : pexels

सबसे खास बात है कि इस वर्ष, सावन 59 दिनों का होगा और हर साल सामान्य रूप से चार के बजाय आठ सावन सोमवार होंगे।

Image Source : pexels

सावन महीने में चारों तरफ भोले बाबा के नाम की गूंज सुनाई देती है। शिव भक्त इस दौरान पूरी तरह से शिव की साधना में लीन होते हैं।

Image Source : pexels

इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी पूर्व दिशा की ओर मुंह करके शिवलिंग पर जल न चढ़ाएं।

Image Source : pexels

शिवलिंग पर चल हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके चढ़ाएं क्योंकि इस दिशा की ओर मुंह करके जल चढ़ाने से भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

Image Source : pexels

ज्योतिष के अनुसार शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए तांबे के पात्र का ही इस्तेमाल करें। ये सर्वोत्तम माना जाता है।

Image Source : pexels

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तांबे के पात्र से शिव जी को दूध न चढ़ाएं क्योंकि तांबे में दूध विष के समान बन जाता है।

Image Source : PEXELS

कभी भी स्टील के पात्र से शिवलिंग पर जल न चढ़ाएं क्योंकि इससे शिव जी रुष्ट हो जाते हैं।

Image Source : pexels

शिवलिंग पर कभी भी तेजी से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार शिव जी को जल धाराअत्यंत प्रिय है।

Image Source : PEXELS

इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि जल चढ़ाते समय जल के पात्र से धार बनाते हुए धीरे से जल अर्पित करें। इससे भगवान शिव की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होती है।

Image Source : PEXELS

शिवलिंग पर हमेशा बैठकर ही जल अर्पित करें। पुराणों के अनुसार खड़े होकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से इसका पुण्य प्राप्त नहीं होता है।

Image Source : PEXELS

Next : घर में चूहों का आना क्या देता है संकेत, जानें शुभ या अशुभ