सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो चुकी है। ये पर्व शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है।
Image Source : PEXELS पूरे सावन महीने के दौरान शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, विधि-विधान से पूजा करते हैं साथ ही कई तरह के ज्योतिष उपाय भी करते हैं।
Image Source : pexels शिव जी की पूजा में लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं साथ ही भोले बाबा को खुश करने के लिए शिवलिंग पर उनकी मनपसंद चीजें अर्पित करते हैं।
Image Source : pexels यूं तो शिवलिंग पर बेर, आम, केला, धतूरे का फल आदि जैसे कई तरह के फल चढ़ाएं जाते हैं।
Image Source : pexels लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 फल ऐसा भी है जिसे शिवलिंग पर भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए वरना इससे भोलेनाथ रुष्ट हो सकते हैं।
Image Source : pexels मान्यताओं के अनुसार आप शिवलिंग पर नारियल चढ़ा सकते हैं, लेकिन भूलकर भी शिवलिंग पर नारियल के जल का अभिषेक न करें।
Image Source : pexels शिवपुराण के अनुसार, नारियल के पानी के अलावा शिवलिंग पर कभी भी केतकी के फूल, तुलसी पत्ता, हल्दी, कुमकुम और सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए।
Image Source : pexels क्योंकि नारियल को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए इसका पानी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
Image Source : pexels Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां