हिंदू धर्म के पूजा-पाठ में शिव चालीसा का काफी महत्व होता है।
Image Source : PEXELS कहा जाता है कि शिवजी की सच्ची मन से उपासना करने वालों पर उनकी विशेष कृपा रहती है।
Image Source : PEXELS लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो भक्त नियमित रूप से शिव चालीसा का पाठ करता है, उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है?
Image Source : PEXELS शास्त्रों में भी शिव चालीसा का पाठ करने के कई नियम बताए गए हैं।
Image Source : PEXELS खासतौर पर सप्ताह के सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। जानिए किस प्रकार से शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।
Image Source : PEXELS शिव चालीसा का पाठ हमेशा सबुह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद ही पढ़नी चाहिए।
Image Source : PEXELS शिव चालीसा का पाठ स्वच्छ कपड़े पहनकर करें। पाठ करते समय अपना मुंह पूर्व दिशा की ओर रखें।
Image Source : PEXELS पाठ करने पहले भगवान शिव की तस्वीर स्थापित करें और तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं।
Image Source : PEXELS फोटो के पास तांबे के लोटे में साफ जल में गंगाजल मिलाकर रख दें।
Image Source : PEXELS उसके बाद पूजा में धूप, दीप, सफेद चंदन, माला और 5 सफेद फूल रखें।
Image Source : PEXELS प्रसाद के तौर पर मिश्री का इस्तेमाल करें। इसके बाद शिव चालीसा का पाठ पढ़ना शुरू करें।
Image Source : PEXELS Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां