शनि देव के क्रोध से बचने के लिए सबसे आसान उपाय है सरसों के तेल का दीया जलाना, लेकिन दीया कहां जलाएं और क्या है सही दिशा ये जानना बेहद जरूरी है।
Image Source : India TV अगर आप शनि के शुभ फल प्राप्त करना चाहते हैं और शनि ग्रह की समस्या का समाधान चाहते हैं, तो जानिए शनि देव के दीये से जुड़ी खास बात।
Image Source : File Image शनिवार के दिन सभी सरसों के तेल का दीया जलाते हैं, लेकिन उससे भी जरूरी है शनि देव का दीया सही दिशा में जलाना।
Image Source : India TV अगर आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी के दीये में सरसों का तेल डाल कर उसे जलाएं।
Image Source : Pixeles ज्योतिष में शनि देव की दिशा पश्चिम बाताई गई है। इसलिए शनि देव के दीये को पश्चिम दिशा की तरफ रख कर जलाने से उसका फल तुरंत प्राप्त होगा।
Image Source : Pixeles पश्चिम दिशा में शनि देव का दीया जलाने से शनि ग्रह की कितनी भारी दशा ही क्यों न चल रही हो वह प्रसन्न होकर शुभ फल देने लगते हैं।
Image Source : India TV ध्यान रहे दीया मिट्टी का होना चाहिए और वह प्रयोग किया नहीं होना चाहिए। साथ ही सरसों का तेल एकदम स्वच्छ और शुद्ध ही पूजा में उपयोग करें।
Image Source : File Image इसी के साथ शनि देव के दीये में थोड़ा सा काला तिल रखने से इसका फल कई गुना अधिक मिलता है।
Image Source : Pixeles इन सभी विधियों को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी भारी पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है।
Image Source : India TV इसी के साथ शनिवार के दिन हनुमान जी की वंदना करने से भी शनि दोष मिट जाता है।
Image Source : File Image Next : जुबान पर सरस्वती जी बैठती हैं ऐसा क्यों कहा जाता हैं? जानिए वजह