शनिदेव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है?

शनिदेव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है?

Image Source : social

शनिदेव को हर शनिवार को तेल चढ़ाया जाता है।

Image Source : social

कहानी है कि शनिदेव को रावण के कैद से निकालकर हनुमान जी ने दूर फेंका था।

Image Source : social

इस दौरान शनिदेव को बहुत चोट आई। तब हनुमान जी ने शनिदेव के घावों पर सरसों का तेल लगाया।

Image Source : social

शनिदेव खुश हो गए और उन्होंने वरदान दिया कि जो उन्हें सरसों तेल चढ़ाएगा उसे उनके साथ बजरंग बली की भी कृपा प्राप्त होगी।

Image Source : freepik

शनिदेव को तेल चढ़ाने से साढ़ेसाती और टैय्या से मुक्ति मिलती है।

Image Source : social

जिन लोगों की कुंडली में शनि भारी होता है उनके लिए भी तेल चढ़ाने फायदेमंद है।

Image Source : social

शनिवार को सरसों का तेल लें और इसमें काला तिल मिलाकर शनिदेव को चढ़ाएं।

Image Source : social

तेल चढ़ाने के लिए आप लोहे के बर्तन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : freepik

साथ ही तेल चढ़ाने से पहले इस तेल में अपना चेहरा देख लें और फिर इसे चढ़ाएं।

Image Source : social

Next : पत्नी अपने पति से कभी भी शेयर नहीं करती जिंदगी के ये 5 गहरे राज