छिपकली का शरीर के किस हिस्से पर गिरना होता है शुभ, जानें

छिपकली का शरीर के किस हिस्से पर गिरना होता है शुभ, जानें

Image Source : Social

शकुन शास्त्र के अनुसार, छिपकली का शरीर के अलग-अलग अंगों पर गिरने का अर्थ भी अलग-अलग होता है।

Image Source : Social

कुछ अंगों पर छिपकली का गिरना शुभ तो कुछ पर गिरना अशुभ माना जाता है। ऐसे में आज हम भी आपको इन्हीं संकेतों के बारे में जानकारी देंगे।

Image Source : Social

शकुन शास्त्र की मानें तो स्त्री के बाएं और पुरुष के दाएं हिस्से पर छिपकली का गिरना बेहद शुभ होता है।

Image Source : Social

अगर आपके माथे पर छिपकली गिर जाए तो समझ जाइए आपका भाग्योदय होने वाला है। साथ ही आपको धन लाभ भी हो सकता है।

Image Source : Social

गर्दन पर छिपकली के गिरने से यश की प्राप्ति होती है, वहीं कान पर छिपकली गिरे तो आपकी आयु बढ़ती है।

Image Source : Social

नाक पर छिपकली गिरना भाग्योदय का संकेत है वहीं दाहिने गाल पर छिपकली गिरे तो आपकी आयु में वृद्धि होती है।

Image Source : Social

नाभि पर छिपकली गिरे तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं वहीं पेट पर छिपकली का गिरना कीमती आभूषण की प्राप्ति का संकेत है।

Image Source : Social

दाढ़ी और बाल पर छिपकली का गिरना अशुभ माना जाता है, इसके कारण आपको कष्ट झेलने पड़ सकते हैं। पीठ पर छिपकली गिरे तो घर में कलह कलेश हो सकते हैं।

Image Source : Social

Next : Vastu Tips: घर में इन जगहों पर न लगाएं शीशा, हो जाएंगे कंगाल