कुछ पशु-पक्षी ऐसे होते हैं जिनका दिखना या घर आना कुछ संकेत देता है। आइए जानते हैं कौए का घर की मुंडेर पर अचानक से आकर बैठ जाने से क्या होता है।
Image Source : Freepik शकुन शास्त्र के अनुसार कौए के बारे में कुछ चीजें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ घटनाओं की और इशारा करती हैं।
Image Source : Freepik शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान कौए के रूप में पितृ भोजन करने घर आते हैं।
Image Source : Freepik माना जाता है अमावस्या पितृों का दिन होता है। अगर इस दिन कौआ मुंडेर पर आए और रोटी खा कर जाए तो इसका मतलब आपके पूर्वज आपसे खुश हैं।
Image Source : India Tv वहीं ज्योतिष शास्त्र में कौआ शनि देव की सवारी है। कौआ शनिवार के दिन घर आए तो उसे रोटी या दाना खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
Image Source : File Image शकुन शास्त्र के अनुसार कौआ अगर घर की मुंडेर पर सूर्योदय के समय आकर बैठे तो यह घर में किसी मेहमान के आने का इशारा होता है।
Image Source : Freepik अगर कौआ घर की छत पर बैठ कर कांव-कांव बोले। तो माना जाता है यह धन मिलने और मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होने की ओर इशारा है।
Image Source : India Tv वहीं कौआ घर की दक्षिण दिशा में बैठ कर तेज-तेज से बोले तो यह इशारा है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं। उनके निमित्त आपको दान करना चाहिए।
Image Source : INDIA TV Next : रामा या श्यामा दोनों में से कौनसी तुलसी घर में लगाना चाहिए? जानें