इस बार भोलेनाथ के भक्तों को 4 सोमवार की जगह 8 सोमवार व्रत रहना होगा।
Image Source : pexels 19 साल बाद ऐसा हो रहा है जब अधिकमास लगने के कारण सावन में 8 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें 4 सावन और 4 अधिकमास के होंगे।
Image Source : pexels ऐसे में शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और इस दौरान विधि-विधान से शिव जी की पूजा-अर्चना करते हैं।
Image Source : pexels मान्यता है कि भगवान शिव जिस जातक पर प्रसन्न हो जाएं उसकी जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती।
Image Source : PEXELS अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और गलती से आपका व्रत टूट जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इससे बचने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं।
Image Source : PEXELS अगर किसी कारण व्रत टूट जाए तो परेशान न हों बल्कि भगवान शिव से हाथ जोड़कर माफी मांग लें।
Image Source : pexels अगर गलती से व्रत टूट जाए तो भगवान के नाम से घर में हवन कराएं और माफी मांग लें। मान्यता है कि व्रत टूटने या भंग होने के बाद हवन कराने से शिव जी का क्रोध शांत होता है और दोष दूर होता है। साथ ही ऐसा करने से व्रत भी पूर्ण माना जाता है।
Image Source : pexels अगर गलती से व्रत टूट जाए या भंग हो जाए तो किसी पंडित के पास जाकर उनसे दान-पुण्य के बारे में जानकारी लें और फिर पंडित के बताए अनुसार दान-पुण्य करें। इससे शिव जी प्रसन्न होंगे।
Image Source : PIXABAY जिस दिन आपका व्रत टूटा हो, उस दिन देवी-देवता के सामने जाकर उनसे जुड़े विशेष मंत्र और आरती के साथ पूजा करें।
Image Source : PIXABAY Next : भगवान को एक हाथ से प्रणाम करने से क्या होता है? जानें यहां